Explanations:
आकाशगंगा असंख्य तारों का एक विशाल पुंज है जिसमें एक केन्द्रीय बल्ज तथा तीन घूर्णनशील भुजाएं होती है। हमारी आकाशगंगा को ‘मंदाकिनी’ या दुग्ध मेखला(milky way) नाम दिया गया है जिसका 80% आकार सर्पिल है। इस आकाशगंगा को सर्वप्रथम गैलीलियों ने देखा था।