search
Q: Consider the following statements with regard to service unit method. सेवा इकाई विधि के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। I. The estimates prepared by this method vary considerably according to the types of construction and standards of finish./इस पद्धति द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन निर्माण के प्रकार तथा सम्पूर्ति के मानकों के अनुसार काफी भिन्न होते हैं। II. The estimates prepared by this method can be used for the actual execution of the project. इस विधि द्वारा तैयार किए गए अनुमानों का उपयोग परियोजना के वास्तविक निष्पादन के लिए किया जा सकता है। Which of the following options is true? निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
  • A. Statement I is true and statement II is false कथन I सत्य है तथा कथन II असत्य है
  • B. Statement II only is true/केवल कथन II सत्य है
  • C. Statement I only is true/केवल कथन I सत्य है
  • D. Statements I and II are true कथन I तथा II सत्य है
Correct Answer: Option A - आकलन की इकाई विधि के लाभ– (i) कोई चित्र या विनिदे्रश न होने पर भी आकलन तैयार किया जा सकता है। (ii) कोई टेक-ऑफ या माप की आवश्यकता नहीं है। (iii) उन इमारतों के लिए उपयोगी जहाँ मानक आकार की इकाइयाँ अधिकांश स्थान घेरती है। (iv) ग्राहक से बहुत कम जानकारी की आवश्यकता होती है (अर्थात् इकाइयों की सख्ंया), लेकिन ग्राहक से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त करना अनुमानक के लिए सहायक होगा। आकलन की इकाई विधि की हानियाँ– (i) यह एक विश्वसनीय विधि नहीं है। (ii) शुद्ध मान से अधिक विचलन या भिन्न तथा यह चित्र या विशिष्टताओं पर आधारित नहीं है। इसलिए इस विधि का प्रयोग परियोजना के वास्तविक निष्पादन के लिए नहीं किया जा सकता है।
A. आकलन की इकाई विधि के लाभ– (i) कोई चित्र या विनिदे्रश न होने पर भी आकलन तैयार किया जा सकता है। (ii) कोई टेक-ऑफ या माप की आवश्यकता नहीं है। (iii) उन इमारतों के लिए उपयोगी जहाँ मानक आकार की इकाइयाँ अधिकांश स्थान घेरती है। (iv) ग्राहक से बहुत कम जानकारी की आवश्यकता होती है (अर्थात् इकाइयों की सख्ंया), लेकिन ग्राहक से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त करना अनुमानक के लिए सहायक होगा। आकलन की इकाई विधि की हानियाँ– (i) यह एक विश्वसनीय विधि नहीं है। (ii) शुद्ध मान से अधिक विचलन या भिन्न तथा यह चित्र या विशिष्टताओं पर आधारित नहीं है। इसलिए इस विधि का प्रयोग परियोजना के वास्तविक निष्पादन के लिए नहीं किया जा सकता है।

Explanations:

आकलन की इकाई विधि के लाभ– (i) कोई चित्र या विनिदे्रश न होने पर भी आकलन तैयार किया जा सकता है। (ii) कोई टेक-ऑफ या माप की आवश्यकता नहीं है। (iii) उन इमारतों के लिए उपयोगी जहाँ मानक आकार की इकाइयाँ अधिकांश स्थान घेरती है। (iv) ग्राहक से बहुत कम जानकारी की आवश्यकता होती है (अर्थात् इकाइयों की सख्ंया), लेकिन ग्राहक से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त करना अनुमानक के लिए सहायक होगा। आकलन की इकाई विधि की हानियाँ– (i) यह एक विश्वसनीय विधि नहीं है। (ii) शुद्ध मान से अधिक विचलन या भिन्न तथा यह चित्र या विशिष्टताओं पर आधारित नहीं है। इसलिए इस विधि का प्रयोग परियोजना के वास्तविक निष्पादन के लिए नहीं किया जा सकता है।