Explanations:
किसी पीसी/लैपटॉप पर हाई क्वालिटी ऑडियो-वीडियो आउटपुट को कनेक्ट करने के लिए HDMI (एच.डी.एम.आई) सर्वाधिक उपयुक्त पोर्ट हैं। • हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस (HDMI) एक डिजिटल इंटरफेस है जिसका उपयोग टीवी, मॉनीटर, प्रोजेक्टर आदि जैसे उपकरणों (डिवाइस) पर ऑडियों और वीडियों डेटा प्रसारित करने के लिए किया जाता है।