search
Q: Consider the following statements relating to Jain literature :/जैन साहित्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 1. The sacred books of the Jainas are known as Siddhanta or Agama/जैनों के पवित्र ग्रंथ सिद्धान्त या आगम के रूप में जाने जाते हैं 2. The language of the earliest Jain texts is eastern dialect of Pali known as Ardha Magadhi/आद्यतन जैन ग्रंथों की भाषा पालि की एक पूर्वी बोली है जिसे अर्धमागधी कहते हैं Which of the statements given above is/are correct? उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
  • A. 1 only/केवल 1
  • B. 2 only/केवल 2
  • C. Both 1 and 2/1 और 2 दोनों
  • D. Neither 1 nor 2/न तो 1 और न ही 2
Correct Answer: Option A - जैनों के पवित्र ग्रंथ सिद्धान्त या आगम के रूप में जाने जाते हैं । जैन साहित्य को ‘आगम’ या सिद्धान्त भी कहते हैं। इनकी रचना अर्ध-मागधी (प्राकृत भाषा की एक पूर्वीशाखा भाषा) में की गयी है। पालि भाषा का शाब्दिक अर्थ है पवित्र रचना। बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना पालि भाषा में हुई है। अर्ध-मागधी भाषा पालि की पूर्वी बोली न होकर उसकी सहायक भाषा है। अर्ध-मागधी भाषा मागधी तथा शौरसेनी भाषा का मिश्रित रूप है। जैन साहित्य अर्ध-मागधी के अतिरिक्त संस्कृत तथा अपभ्रंश भाषा में भी लिखा गया है।
A. जैनों के पवित्र ग्रंथ सिद्धान्त या आगम के रूप में जाने जाते हैं । जैन साहित्य को ‘आगम’ या सिद्धान्त भी कहते हैं। इनकी रचना अर्ध-मागधी (प्राकृत भाषा की एक पूर्वीशाखा भाषा) में की गयी है। पालि भाषा का शाब्दिक अर्थ है पवित्र रचना। बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना पालि भाषा में हुई है। अर्ध-मागधी भाषा पालि की पूर्वी बोली न होकर उसकी सहायक भाषा है। अर्ध-मागधी भाषा मागधी तथा शौरसेनी भाषा का मिश्रित रूप है। जैन साहित्य अर्ध-मागधी के अतिरिक्त संस्कृत तथा अपभ्रंश भाषा में भी लिखा गया है।

Explanations:

जैनों के पवित्र ग्रंथ सिद्धान्त या आगम के रूप में जाने जाते हैं । जैन साहित्य को ‘आगम’ या सिद्धान्त भी कहते हैं। इनकी रचना अर्ध-मागधी (प्राकृत भाषा की एक पूर्वीशाखा भाषा) में की गयी है। पालि भाषा का शाब्दिक अर्थ है पवित्र रचना। बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना पालि भाषा में हुई है। अर्ध-मागधी भाषा पालि की पूर्वी बोली न होकर उसकी सहायक भाषा है। अर्ध-मागधी भाषा मागधी तथा शौरसेनी भाषा का मिश्रित रूप है। जैन साहित्य अर्ध-मागधी के अतिरिक्त संस्कृत तथा अपभ्रंश भाषा में भी लिखा गया है।