Explanations:
जेट संकोच पर जेट का वास्तविक वेग तथा सैद्धान्तिक वेग के अनुपात को वेग गुणांक कहते हैं। वेग गुणांक का मान ऑरिफिस के विभिन्न आकार तथा उनके धार के अनुसार बदलता रहता है। तीक्ष्ण धार वाले ऑरिफिस के लिए Cᵥ का मान जल शीर्ष के मान में वृद्धि के साथ बढ़ता जाता है। वेग गुणांक का मान 0.95 से 0.99 तक होता है।