Explanations:
भारत का औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 (Drugs and Cosmetics Act 1940) औषधियों तथा प्रसाधनों के आयात, निर्माण बिक्री तथा संवितरण को विनियमित करता है। इस अधिनियम के अंतर्गत तकनीकी मामलों पर केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकारों को परामर्श देने के लिये औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया।