Explanations:
सूर्य एक तारा है तथा पूरे सौरमण्डल का प्रधान है। सारे ग्रह, उपग्रह इसी के प्रकाश से चमकते है। चन्द्रमा पृथ्वी का एक प्राकृतिक उपग्रह तथा अन्य ग्रहों एवम् उपग्रहों की भाँति इसके पास भी स्वयं का कोई प्रकाश नहीं होता एवं ये सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है तथा हमें पृथ्वी से दिखाई देता है।