Explanations:
1. जिंक फास्फाइड का एक भाग सरसों के तेल का एक भाग तथा 48 भाग दाना अथवा बेरियम कार्बोनेट 100gm, गेहूँ का आटा 860gm, शक्कर 15gm सरसों का तेल मिलाकर बनाया हुआ जहरीला चारा का प्रयोग किया जाता है। 2. चूहा नियन्त्रण हेतु जहरीला चारा बनाने के लिए दाने की मात्रा के अनुसार जिंक फॉस्फाइड की 2.5 % मात्रा रखते हैं।