Correct Answer:
Option D - भोपाल को इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड- 2018 के तहत एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र (आईसीसीसी) के लिए इनोवेटिव आइडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भोपाल की ताज-उल मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है। भोपाल में इन्दिरा गाँधी मानव संग्रहालय श्यामला पहाड़ी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त शौकत महल, सदर मंजिल, गौहर महल, भारत भवन, स्टेट म्यूजियम, गाँधी भवन, वन विहार और लक्ष्मी नारायण मन्दिर छोटी व बड़ी झील तथा मछलीघर दर्शनीय स्थल हैं।
D. भोपाल को इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड- 2018 के तहत एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र (आईसीसीसी) के लिए इनोवेटिव आइडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भोपाल की ताज-उल मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है। भोपाल में इन्दिरा गाँधी मानव संग्रहालय श्यामला पहाड़ी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त शौकत महल, सदर मंजिल, गौहर महल, भारत भवन, स्टेट म्यूजियम, गाँधी भवन, वन विहार और लक्ष्मी नारायण मन्दिर छोटी व बड़ी झील तथा मछलीघर दर्शनीय स्थल हैं।