search
Q: Consider the following statements regarding the SVAMITVA scheme : ‘स्वामित्व’ योजना के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. It is a Central Sector Scheme under the Ministry of Mines./यह खान मन्त्रायल के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है 2. This scheme seeks to create geopositioning infrastructure like CORS network to benchmark the location and provides five centimetre level accuracy. यह योजना सी.ओ.आर.एस. नेटवर्वâ की तरह जियोपोजिशनिंग इप्रâास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है। 3. CORS means Cross-Origin Resource Sharing./सी.ओ.आर.एस. का महलब क्रॉस-ओरिजिन रिसोर्स शेयरिंग है। 4. The scheme is a reformative step towards establishment of clear ownership of property in rural inhabited (Abadi) areas, by mapping of land parcels using drone technology. यह योजना ड्रोन तकनीक का उपयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति का स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है। Which of the above statements are incorrect? उपर्युक्त में से कौन-से कथन गलत हैं?
  • A. 2 and 4/2 और 4
  • B. 1 and 3/1 और 3
  • C. 2 and 3/2 और 3
  • D. 1 and 4/1 और 4
Correct Answer: Option B - • स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है। इसे पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों से कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 अप्रैल, 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जबकि पायलट चरण के लिए यह 24 अप्रैल 2020 को लांच हुई थी। • यह योजना ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति को स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है। • यह योजना सी. ओ. आर. एस. (CORS) नेटवर्क की तरह जियोपोजिशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है। • सी. ओ. आर. एस. (CORS) का मतलब सतत संचालन संदर्भ स्टेशन (Continuously Operating Reference Station) नेटवर्क है।
B. • स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है। इसे पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों से कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 अप्रैल, 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जबकि पायलट चरण के लिए यह 24 अप्रैल 2020 को लांच हुई थी। • यह योजना ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति को स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है। • यह योजना सी. ओ. आर. एस. (CORS) नेटवर्क की तरह जियोपोजिशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है। • सी. ओ. आर. एस. (CORS) का मतलब सतत संचालन संदर्भ स्टेशन (Continuously Operating Reference Station) नेटवर्क है।

Explanations:

• स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है। इसे पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों से कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 अप्रैल, 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जबकि पायलट चरण के लिए यह 24 अप्रैल 2020 को लांच हुई थी। • यह योजना ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति को स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है। • यह योजना सी. ओ. आर. एस. (CORS) नेटवर्क की तरह जियोपोजिशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है। • सी. ओ. आर. एस. (CORS) का मतलब सतत संचालन संदर्भ स्टेशन (Continuously Operating Reference Station) नेटवर्क है।