Correct Answer:
Option B - • स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है। इसे पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों से कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 अप्रैल, 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जबकि पायलट चरण के लिए यह 24 अप्रैल 2020 को लांच हुई थी।
• यह योजना ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति को स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है।
• यह योजना सी. ओ. आर. एस. (CORS) नेटवर्क की तरह जियोपोजिशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है।
• सी. ओ. आर. एस. (CORS) का मतलब सतत संचालन संदर्भ स्टेशन (Continuously Operating Reference Station) नेटवर्क है।
B. • स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय के दायरे में कार्यरत एक केन्द्रीय क्षेत्रक योजना है। इसे पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों से कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 अप्रैल, 2021 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जबकि पायलट चरण के लिए यह 24 अप्रैल 2020 को लांच हुई थी।
• यह योजना ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर भूमि के छोटे-छोटे खण्डों का नक्शा तैयार करके ग्रामीण बस्तियों (आबादी) के क्षेत्रों में संपत्ति को स्पष्ट स्वामित्व स्थापित करने के लिए एक सुधारात्मक पहल प्रदान करती है।
• यह योजना सी. ओ. आर. एस. (CORS) नेटवर्क की तरह जियोपोजिशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को पाँच सेन्टीमीटर तक की सटीकता प्रदान करने योग्य मानक बनाने का प्रयास कर रही है।
• सी. ओ. आर. एस. (CORS) का मतलब सतत संचालन संदर्भ स्टेशन (Continuously Operating Reference Station) नेटवर्क है।