Correct Answer:
Option B - भाषा सीखने-सिखाने में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाषा का समृद्ध परिवेश होता है। चाम्स्की के अनुसार, बच्चों में भाषा अर्जन की जन्मजात क्षमता होती है इसलिए समृद्ध भाषायी-परिवेश के द्वारा उनके भाषा कौशल का विकास किया जा सकता है। उदाहरण के लिए बच्चों द्वारा अपनी भाषा में कही गयी बातों को हिन्दी भाषा और अन्य भाषाओं (जो भाषाएँ कक्षा में मौजूद हैं या जिन भाषाओं के बच्चे कक्षा में हैं) में दोहराने के अवसर उपलब्ध हों। इससे भाषाओं को कक्षा में समुचित स्थान मिल सकेगा और उनका शब्द भण्डार, अभिव्यक्ति कौशल का भी विकास करने का अवसर मिल सकेगा।
B. भाषा सीखने-सिखाने में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाषा का समृद्ध परिवेश होता है। चाम्स्की के अनुसार, बच्चों में भाषा अर्जन की जन्मजात क्षमता होती है इसलिए समृद्ध भाषायी-परिवेश के द्वारा उनके भाषा कौशल का विकास किया जा सकता है। उदाहरण के लिए बच्चों द्वारा अपनी भाषा में कही गयी बातों को हिन्दी भाषा और अन्य भाषाओं (जो भाषाएँ कक्षा में मौजूद हैं या जिन भाषाओं के बच्चे कक्षा में हैं) में दोहराने के अवसर उपलब्ध हों। इससे भाषाओं को कक्षा में समुचित स्थान मिल सकेगा और उनका शब्द भण्डार, अभिव्यक्ति कौशल का भी विकास करने का अवसर मिल सकेगा।