Explanations:
दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल अथवा जेपी सेतु (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेतु) गंगा नदी पर बना पुल है। जो पटना और सोनपुर को जोड़ता हैं। इसकी लम्बाई 4556 मी. है। यह पुल भारत में असम में बोगीबील ब्रिज के बाद दूसरा सबसे लम्बा रेल-सह-सड़क पुल है।