Explanations:
भारत में हर साल 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1860 में सर जेम्स विल्सन ने की थी, जिन्होंने देश में पहली बार आयकर लागू किया था ताकि 1857 के विद्रोह के बाद उपजे वित्तीय संकट को संभाला जा सके। 2025 में यह 166वां आयकर दिवस है, जो आयकर विभाग की ऐतिहासिक यात्रा और देश की कर प्रणाली के विकास को याद दिलाता है।