Explanations:
भारत के तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2026-17 के लिये घोषित रेल बजट में पूरी तरह 3 ए.सी. से सुसज्जित ट्रेन का नाम ‘हमसफर’ है। इस ट्रेन में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को लागू किया गया है अर्थात जैसे-जैसे सीटें कम बचेगी, किराया बढ़ता जायेगा। पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से आनन्द बिहार के बीच चलायी गयी है। वर्तमान में रेल बजट को 1 फरवरी 2017 से आम बजट में समाहित कर दिया गया है।