Explanations:
अतिसंवेदनशील बच्चों को सीखने में मदद करने के लिए शिक्षक को संवदेनशील होना चाहिए तथा उनके विचारों और भावनाओं को स्वीकार करना चाहिए न कि बेचैन होने पर अक्सर उन्हें फटकार लगाना चाहिए। इसके अतिरिक्त अति संवेदनशील बच्चों को सीखने में मदद करने के लिए निम्न तरीका उपयुक्त हो सकता है– * कार्य को छोटे-छोटे प्रबंधनीय खण्डों में तोड़कर सिखाना * विचारों एवं भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराना। * अधिगम के वैकल्पिक तरीकों की पेशकश * उनके दैनिक कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधि का समावेश आदि।