Explanations:
‘अनुधावन्’ इत्यस्मिन् पदे शतृ प्रत्यय: प्रयुक्त:। ‘अनुधावन्’ पद में शतृ प्रत्यय प्रयुक्त है। शतृ और शानच् को ‘सत्’ कहा जाता है। ‘सत्’ का अर्थ है ‘विद्यमान’ ‘वर्तमान’। ये दोनों प्रत्यय किसी धातु में जुड़कर उस धातु द्वारा सूचित वर्तमान काल की क्रिया का बोध विशेषणरूप से कराते है। जैसे - स: पठन् ।