search
Q: As per IS : 1141-1993, a quick method of seasoning of timber with arrangements for heating and humidifying the drying air to the desired conditions of temperature and relative humidity and its circulation over the surfaces of timber stacked is : IS : 1141-1993 के अनुसार, तापमान और सापेक्ष आर्द्रता की वांछित परिस्थितियों में सुखाने वाली हवा को गर्म करने और आर्द्र करने की व्यवस्था के साथ लकड़ी के ढेर की सतहों की एक त्वरित विधि है और लकड़ी के ढेर की सतहों पर इसका संचलन है–
  • A. Air seasoning/वायु संशोषण
  • B. Refractory Seasoning/रिफ्रैक्टरी संशोषण
  • C. Kiln Seasoning/भट्ठा संशोषण
  • D. Fire seasoning/आग संशोषण
Correct Answer: Option C - भट्टा संशोषण (Kiln seasoning)– प्रकाष्ठ की कृत्रिम संशोषण की अधिकतर क्रियाएँ वायुरोधी कोठरियों में नियंत्रित दशा में की जाती है। भट्टे में तापक्रम तथा आद्र्रता पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाता है। कृत्रिम संशोषण के अन्तर्गत भारतीय मानक ब्यूरो ने भट्टा संशोषण की संस्तृति की है।
C. भट्टा संशोषण (Kiln seasoning)– प्रकाष्ठ की कृत्रिम संशोषण की अधिकतर क्रियाएँ वायुरोधी कोठरियों में नियंत्रित दशा में की जाती है। भट्टे में तापक्रम तथा आद्र्रता पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाता है। कृत्रिम संशोषण के अन्तर्गत भारतीय मानक ब्यूरो ने भट्टा संशोषण की संस्तृति की है।

Explanations:

भट्टा संशोषण (Kiln seasoning)– प्रकाष्ठ की कृत्रिम संशोषण की अधिकतर क्रियाएँ वायुरोधी कोठरियों में नियंत्रित दशा में की जाती है। भट्टे में तापक्रम तथा आद्र्रता पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाता है। कृत्रिम संशोषण के अन्तर्गत भारतीय मानक ब्यूरो ने भट्टा संशोषण की संस्तृति की है।