Correct Answer:
Option A - एक फुटबॉल टीम का कप्तान खिलाडि़यों को 5+3+2 या 4+3+3 जैसे निश्चित क्रम में रखता है तथा खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों में जगह की उपयोगिता तथा जागरूकता की जरूरत है। यह दोनों ही उदाहरण वास्तविक जीवन में गणित के उपयोग को दर्शाते हैं। गणित व्यक्ति के दैनिक व व्यवहारिक जीवन के लिए उपयोगी है क्योंकि अपने दैनिक जीवन में रोजाना ही हम गणित का इस्तेमाल करते है जैसे-समय जानने के लिए हम खड़ी देखते है, अपने खरीदे गए सामान या खरीदारी के बाद हिसाब जोडते है या फिर फुटबाल, टेनिस या क्रिकेट खेलते समय बनने वाले स्कोर का लेखा-जोखा रखते है।
A. एक फुटबॉल टीम का कप्तान खिलाडि़यों को 5+3+2 या 4+3+3 जैसे निश्चित क्रम में रखता है तथा खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों में जगह की उपयोगिता तथा जागरूकता की जरूरत है। यह दोनों ही उदाहरण वास्तविक जीवन में गणित के उपयोग को दर्शाते हैं। गणित व्यक्ति के दैनिक व व्यवहारिक जीवन के लिए उपयोगी है क्योंकि अपने दैनिक जीवन में रोजाना ही हम गणित का इस्तेमाल करते है जैसे-समय जानने के लिए हम खड़ी देखते है, अपने खरीदे गए सामान या खरीदारी के बाद हिसाब जोडते है या फिर फुटबाल, टेनिस या क्रिकेट खेलते समय बनने वाले स्कोर का लेखा-जोखा रखते है।