Explanations:
बच्चे स्कूलों में अकादमिक संप्रत्ययों के अलावा मूल्य व धारणाएं भी सीखते हैं क्योंकि स्कूल सामाजीकरण की एक द्वितीयक परन्तु महत्वपूर्ण संस्था है। बच्चे के लिए स्कूल जाने का अर्थ विकास करना है। घर में रहने वाला बच्चा जब अपने साथियों को विद्यालय में जाते देखता है तो उस समय की प्रतीक्षा करने लगता है जब वह स्कूल जायेगा। बच्चे स्कूल के प्रति निष्ठावान होते है एवं विद्यालय में जाकर विविध दायित्वों को सीखते है। स्कूल को ऐसा सामाजिक वातावरण तैयार करना चाहिए जो समाज की परिस्थितियों के अनुकूल हो और उसमें रहते हुए बच्चों का सामाजीकरण समाज की आवश्यकताओं के अनुकूल ही संभव हो सके। अत: (a) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (a) की।