search
Q: आकलन उद्देश्यपूर्ण होता है यदि–
  • A. इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रतिपुष्टि (फीडबैक) प्राप्त हो।
  • B. यह केवल एक बार वर्ष के अंत में हो।
  • C. विद्यार्थियों की उपलब्धियों में अंतर करने के लिए तुलनात्मक मूल्यांकन किया जाए।
  • D. इससे विद्यार्थियों में भय और तनाव का संचार हो।
Correct Answer: Option A - शिक्षा प्रक्रिया में आकलन छात्रों द्वारा अर्जित ज्ञान के स्तर को ज्ञात करने हेतु किया जाता है जिससे शिक्षण प्रक्रिया में यथोचित सुधार का आधार प्रस्तुत किया जा सके। इसके अलावा आकलन छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों सभी हेतु पृष्ठपोषण प्रस्तुत करता है ये सभी स्व आकलन, सहयोगी आकलन तथा बाह्य आकलन के परिणामों का प्रयोग अपनी स्थिति एवं कार्य प्रणाली को सुधारने हेतु करते हैं।
A. शिक्षा प्रक्रिया में आकलन छात्रों द्वारा अर्जित ज्ञान के स्तर को ज्ञात करने हेतु किया जाता है जिससे शिक्षण प्रक्रिया में यथोचित सुधार का आधार प्रस्तुत किया जा सके। इसके अलावा आकलन छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों सभी हेतु पृष्ठपोषण प्रस्तुत करता है ये सभी स्व आकलन, सहयोगी आकलन तथा बाह्य आकलन के परिणामों का प्रयोग अपनी स्थिति एवं कार्य प्रणाली को सुधारने हेतु करते हैं।

Explanations:

शिक्षा प्रक्रिया में आकलन छात्रों द्वारा अर्जित ज्ञान के स्तर को ज्ञात करने हेतु किया जाता है जिससे शिक्षण प्रक्रिया में यथोचित सुधार का आधार प्रस्तुत किया जा सके। इसके अलावा आकलन छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों सभी हेतु पृष्ठपोषण प्रस्तुत करता है ये सभी स्व आकलन, सहयोगी आकलन तथा बाह्य आकलन के परिणामों का प्रयोग अपनी स्थिति एवं कार्य प्रणाली को सुधारने हेतु करते हैं।