Explanations:
चाबी जोड़ (Joggle Joint) - इस जोड़ में एक पत्थर में थोड़ा भाग उभरा हुआ बनाया जाता है जिसे गुज्झी (Joggle) कहतें है। दूसरे पत्थर में इसी प्रकार थोड़ा काट कर गड्ढ़ा बनाया जाता है इस गड्ढे में गुज्झी ठीक प्रकार से बैठ जाना चाहिए। गुज्झी लगभग 4 सेमी उँची व पत्थर की चौड़ाई के 1/3 भाग में बनायी जाती है। गड्ढे में गुज्झी ठीक प्रकार बैठा देने पर पाश्र्विक बल लगाने पर भी पत्थर अपनी ठीक स्थिति में बने रहते हैं।