search
Q: A classroom period may be needed to consolidate the learnings of the visit to the field strip. Such a session may include which of the following?/फील्ड ट्रिप के दौरे की सीख को समेकित करने के लिए कक्षा की अवधि की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे सत्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल हो सकता है? I. Writing or drawing about the trip. I. यात्रा के बारे में लिखना या चित्र बनाना। II. Question-answer sessions. II. प्रश्न-उत्तर सत्र। III. Discussions III. चर्चाएँ।
  • A. I, II and III/I, II तथा III
  • B. Only II/केवल II
  • C. I and III/I तथा III
  • D. Only III/केवल III
Correct Answer: Option A - जो बच्चे अपने स्वूâल के वर्षों के दौरान समग्र विकास का अनुभव करते है, वे बड़े होकर वैश्विक नागरिक बनते है। गणित और अंग्रेजी सीखना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि स्कूल में बच्चों को कला की उचित शिक्षा मिले और उन्हें फील्ड ट्रिप पर ले जाया जाए। इनडोर और आउटडोर दोनों गतिविधियों को समान रूप से महत्व देना ही बच्चों को वास्तविक दुनिया में बाहर की चीजों के लिए अच्छी तरह से तैयार करेगा। फील्ड ट्रिप के द्वारा बच्चे निम्नांकित चीजों को सीखते हैं– 1. इंटरएक्टिव लर्निंग 2. विभिन्न वातावरण तक पहुँच 3. सामाजिक संपर्क 4 सामाजिक – आर्थिक विकास 5. जीवन जीने की क्रियाकलापों से वास्तविक सम्बन्ध यह सारी चीजें बच्चे फील्ड ट्रिप के माध्यम से सीखते है। इस ट्रिप के आने के बाद कक्षा का वातावरण सुगम हो जाता है। बच्चों की बोरियत कम हो जाती हैं ट्रिप के बारे में यदि शिक्षक कोई कार्य देता है या चर्चा करते है तो सभी बच्चे अपनी पूर्ण सहभागिता के साथ उस कार्य को करते हैं। अत: I, II तथा III सभी सही है।
A. जो बच्चे अपने स्वूâल के वर्षों के दौरान समग्र विकास का अनुभव करते है, वे बड़े होकर वैश्विक नागरिक बनते है। गणित और अंग्रेजी सीखना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि स्कूल में बच्चों को कला की उचित शिक्षा मिले और उन्हें फील्ड ट्रिप पर ले जाया जाए। इनडोर और आउटडोर दोनों गतिविधियों को समान रूप से महत्व देना ही बच्चों को वास्तविक दुनिया में बाहर की चीजों के लिए अच्छी तरह से तैयार करेगा। फील्ड ट्रिप के द्वारा बच्चे निम्नांकित चीजों को सीखते हैं– 1. इंटरएक्टिव लर्निंग 2. विभिन्न वातावरण तक पहुँच 3. सामाजिक संपर्क 4 सामाजिक – आर्थिक विकास 5. जीवन जीने की क्रियाकलापों से वास्तविक सम्बन्ध यह सारी चीजें बच्चे फील्ड ट्रिप के माध्यम से सीखते है। इस ट्रिप के आने के बाद कक्षा का वातावरण सुगम हो जाता है। बच्चों की बोरियत कम हो जाती हैं ट्रिप के बारे में यदि शिक्षक कोई कार्य देता है या चर्चा करते है तो सभी बच्चे अपनी पूर्ण सहभागिता के साथ उस कार्य को करते हैं। अत: I, II तथा III सभी सही है।

Explanations:

जो बच्चे अपने स्वूâल के वर्षों के दौरान समग्र विकास का अनुभव करते है, वे बड़े होकर वैश्विक नागरिक बनते है। गणित और अंग्रेजी सीखना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि स्कूल में बच्चों को कला की उचित शिक्षा मिले और उन्हें फील्ड ट्रिप पर ले जाया जाए। इनडोर और आउटडोर दोनों गतिविधियों को समान रूप से महत्व देना ही बच्चों को वास्तविक दुनिया में बाहर की चीजों के लिए अच्छी तरह से तैयार करेगा। फील्ड ट्रिप के द्वारा बच्चे निम्नांकित चीजों को सीखते हैं– 1. इंटरएक्टिव लर्निंग 2. विभिन्न वातावरण तक पहुँच 3. सामाजिक संपर्क 4 सामाजिक – आर्थिक विकास 5. जीवन जीने की क्रियाकलापों से वास्तविक सम्बन्ध यह सारी चीजें बच्चे फील्ड ट्रिप के माध्यम से सीखते है। इस ट्रिप के आने के बाद कक्षा का वातावरण सुगम हो जाता है। बच्चों की बोरियत कम हो जाती हैं ट्रिप के बारे में यदि शिक्षक कोई कार्य देता है या चर्चा करते है तो सभी बच्चे अपनी पूर्ण सहभागिता के साथ उस कार्य को करते हैं। अत: I, II तथा III सभी सही है।