Explanations:
गुजरात के वाघेला राजवंश का अंतिम शासक करन देव था। वर्ष 1298 में अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी सेना सहित गुजरात पर आक्रमण किया जिसमें वाघेला राजवंश के अंतिम राजपूत राजा करन देव की हार हुई और अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात को अपने साम्राज्य में मिला लिया था।