Explanations:
जैट्रोफा यूफॉर्बिएसी फैमिली की फसल है, जिससे बायोडीजल उत्पन्न की जाती है। इस पादप से प्राप्त होने वाले बीजों से 25–30% तक तेल निकाला जा सकता है। इस तेल से कार आदि चलाये जा सकते हैं, इसलिए इसे बायो–डीजल पौधा कहा जाता है। कांकीनाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) में देश का पहला बायो डीजल संयन्त्र लगाया गया है।