Explanations:
जौनपुर के शर्की वंश का अंतिम शासक हुसैन शाह था। इस वंश की स्थापना मलिक सरवर द्वारा सन् 1394 में किया गया था। उल्लेखनीय है कि (जौनपुर शहर की स्थापना) फिरोज शाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई मुहम्मद बिन तुगलक की याद में की थी, जिसका वास्तविक नाम ‘जौना था।