Correct Answer:
Option D - नदियों द्वारा मुहाने के पास लाये गये अवसादों के जमा किये जाने से ग्रीक अक्षर Δ जैसे विकसित स्थलरूप को डेल्टा कहते हैं। भारत में गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा संसार का सबसे बड़ा डेल्टा है। गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी डेल्टा का निर्माण करते हैं जबकि तापी नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है। यह एस्चुरी बनाती है।
D. नदियों द्वारा मुहाने के पास लाये गये अवसादों के जमा किये जाने से ग्रीक अक्षर Δ जैसे विकसित स्थलरूप को डेल्टा कहते हैं। भारत में गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा संसार का सबसे बड़ा डेल्टा है। गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी डेल्टा का निर्माण करते हैं जबकि तापी नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है। यह एस्चुरी बनाती है।