भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) ने 23 सितंबर 2025 को “सांकेतिक भाषा दिवस – 2025” का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित हुआ ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बधिर समुदाय के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में घोषित किया।
इस वर्ष का विषय "संकेत भाषा अधिकार के बिना कोई मानव अधिकार नहीं" है।
यह बधिर व्यक्तियों के लिए समानता, समावेशन और सम्मान सुनिश्चित करने में सांकेतिक भाषा के महत्व पर प्रकाश डालता है।