Explanations:
अवधारणा अधिगम एक प्रकार शिक्षण प्रक्रिया है जिसमें बच्चे को उच्च स्तरीय मानसिक प्रक्रियाओं जैसे बुद्धि या तर्क करना, अवधारणाओं, सिद्धांतो और संबंधो को समझने और सीखने में मदद की जाती है। अवधारणा अधिगम के लाभ- (1) गहरी समझ और ज्ञान। (2) सोच और तर्क कौशल में सुधार। (3) समस्या-समाधान कौशल में वृद्धि। (4) अवधारणाओं के बीच संबंधो की समझ। अत: विकल्प (c) सही है।