Explanations:
डब्लू.डब्लू.डब्लू. वास्तव में एक इंटरनेट सर्वर की एक प्रणाली है। वल्र्ड वाइड वेब को वेब के नाम से भी जाना जाता है। यह हाइपर लिंक के माध्यम से परस्पर जुड़ी हुई इन्फॉरमेशन का एक विशाल समूह है, जिसे वेब ब्राउजर की सहायता से इन्टरनेट पर प्राप्त किया जा सकता है। वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा तंत्र है जो Hyper text documents की सहायता से कई कम्प्यूटरों में एकत्रित की गई इन्फॉर्मेशन को आपस में जोड़ता है तथा इन सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए Hyper text transfer protocol (http) का प्रयोग किया जाता है जो Hyper link की सहायता से डाटा का आदान-प्रदान करता है।