Correct Answer:
Option B - लिखित शब्दों का प्रसार शिक्षण में अति महत्वपूर्ण स्थान है जिसे कदापि नकारा नहीं जा सकता। जो चीजे हम सुनते हैं, उसे कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं परन्तु लिखी हुई चीजों को हम बार-बार पढ़कर स्मरण कर सकते हैं तथा जिस पृष्ठ के पैराग्रॉफ को जब चाहे, तब पढ़ सकते हैं। अखबार, पुस्तकें, पत्र - पत्रिकाएँ, लीफलेट्स, बुलेटिन्स, परिपत्र आदि ऐसी शिक्षण सामग्री है जिनकी उपादेयता कभी कम नहीं होगी। यह दृश्य साधन के अन्तर्गत आते हैं। अर्थात विकल्प (b) सही होगा।
B. लिखित शब्दों का प्रसार शिक्षण में अति महत्वपूर्ण स्थान है जिसे कदापि नकारा नहीं जा सकता। जो चीजे हम सुनते हैं, उसे कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं परन्तु लिखी हुई चीजों को हम बार-बार पढ़कर स्मरण कर सकते हैं तथा जिस पृष्ठ के पैराग्रॉफ को जब चाहे, तब पढ़ सकते हैं। अखबार, पुस्तकें, पत्र - पत्रिकाएँ, लीफलेट्स, बुलेटिन्स, परिपत्र आदि ऐसी शिक्षण सामग्री है जिनकी उपादेयता कभी कम नहीं होगी। यह दृश्य साधन के अन्तर्गत आते हैं। अर्थात विकल्प (b) सही होगा।