search
Q: With reference to the Finance Commission of India, consider the following statements: भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः 1. The Finance Commission is a statutory body. वित्त आयोग एक सांविधिक निकाय है। 2. The Finance Commission was set up under Article 280 of the Constitution./संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत वित्त आयोग स्थापित किया गया था। 3. The recommendations made by the Finance Commission are only advisory in nature. वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें प्रकृति में केवल सलाहकार हैं। 4. The first Finance Commission was set up in 1950. /पहला वित्त आयोग 1950 में स्थापित किया गया था। Which of the above statements are correct? उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
  • A. 1 and 4 only/केवल 1 और 4
  • B. 3 and 4 only/केवल 3 और 4
  • C. 2 and 3 only/केवल 2 और 3
  • D. 2 and 4 only/केवल 2 और 4
Correct Answer: Option C - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत अर्द्ध -न्यायिक निकाय के रूप में वित्त आयोग की व्यवस्था की गई है। वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें केवल सलाहकारी प्रकृति की होती हैं। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है न कि सांविधिक है। पहले वित्त आयोग की स्थापना वित्त आयोग अधिनियम 1951 के तहत किया गया था न कि 1950 में। इस प्रकार कथन 1 व 4 गलत हैं और कथन 2 व 3 प्रश्न की सही व्याख्या है।
C. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत अर्द्ध -न्यायिक निकाय के रूप में वित्त आयोग की व्यवस्था की गई है। वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें केवल सलाहकारी प्रकृति की होती हैं। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है न कि सांविधिक है। पहले वित्त आयोग की स्थापना वित्त आयोग अधिनियम 1951 के तहत किया गया था न कि 1950 में। इस प्रकार कथन 1 व 4 गलत हैं और कथन 2 व 3 प्रश्न की सही व्याख्या है।

Explanations:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत अर्द्ध -न्यायिक निकाय के रूप में वित्त आयोग की व्यवस्था की गई है। वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें केवल सलाहकारी प्रकृति की होती हैं। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है न कि सांविधिक है। पहले वित्त आयोग की स्थापना वित्त आयोग अधिनियम 1951 के तहत किया गया था न कि 1950 में। इस प्रकार कथन 1 व 4 गलत हैं और कथन 2 व 3 प्रश्न की सही व्याख्या है।