Explanations:
Arduino में संचार के संदर्भ में सीरियल कम्प्यूनिकेशन को आगे निम्न रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है– 1. सिंक्रोनस 2. असिंक्रोनस सिंक्रोनस– सिंक्रोनाइज होने वाले डिवाइस एक ही घड़ी का उपयोग होता है और दोनों एक ही समय पर सिंक्रोनाइज होते है। असिंक्रोनाइज– असिंक्रोनाइज उपकरणों की अपनी घड़ियाँ होती है और पिछली स्थिति के आउटपुट द्वारा ट्रिंगर की जाती है।