Explanations:
सूर्य का अध्ययन करने के लिए 2 सितम्बर 2023 को लांच किए गए इसरो (ISRO) के आदित्य-L1 मिशन के परियोजना निदेशक निगार शाजी थी। तमिलनाडु के तेनकासी जिले के सेनगोट्टई में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी निगार शाजी 1987 में इसरो में शामिल हुई। वह भारत की पहली सौर मिशन परियोजना की डायरेक्टर बनी। इससे पहले वे रिसोर्स सैट-2 ए की सहयोगी परियोजना निदेशक भी रह चुकी है।