Explanations:
लोकमत समाचारपत्र के मुख्य संपादक पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र थे। 1929 में सेठ गोविंद दास और श्री डी.पी. मिश्रा के साथ उन्होंने पहला राष्ट्रवादी हिन्दी समाचार पत्र लोकमत प्रकाशित करना शुरू किया। द्वारिका प्रसार ने लोकमत में विन्दय शिखर से नामक एक स्तम्भ लिया। जिसमें वे नियमित रूप से ब्रिटिश सरकार और अधिकारियों पर कटाक्ष करते थे।