Explanations:
गुलामगिरी पुस्तक के लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले थे। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 1827 ई. में पूणे में हुआ था, वे एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘गुलामगिरी’ को मुक्त दासों के लिए अमेरिकी आंदोलन को समर्पित किया, उन्होंने अमेरिका में काले गुलामों की स्थिति को भारत में निचली जातियों के साथ जोड़ा।