Explanations:
शाहजहाँ के शासन काल में ऐतिहासिक ग्रन्थों में कजवीनी की पादशाहनामा, अब्दुल हमीद लाहौरी की बादशाहनामा, इनायत खाँ की शाहजहाँनामा, मोहम्मद सालेह की अमल-ए-सालेह तथा मुहम्मद सादिक खाँ की शाहजहाँनामा प्रमुख है। मुहम्मद अमीन कजवीनी शाहजहाँ के समय का प्रथम सरकारी इतिहासकार था। इसने अपनी पुस्तक पादशाहनामा में शाहजहाँ के शासनकाल के प्रथम दस वर्षों का वर्णन किया है। अब्दुल हमीद लाहौरी भी शाहजहाँ का दरबारी इतिहासकार था।