Explanations:
चंपारण सत्याग्रह के दौरान बिहार में बतक मियाँ ने गॉधी जी की जान बचाई थी। अफ्रीका से लौटने के बाद गाँधी जी निलहे किसानों की दुर्दशा का जायजा लेने चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी आये थे। इरविन ने गॉधी की हत्या के लिए बतक मियाँ को जहर मिला दूध का गिलास देने को कहा। बतक मियाँ ने दूध का गिलास देते हुए गॉधीजी और राजेन्द्र के कानों में यह बात बता दी। गॉधी जी की जान तो बच गयी लेकिन बतक मियाँ को भारी कीमत चुकानी पड़ी।