Explanations:
दिये गये वाक्य ‘सुन्दरी लड़की’ में विशेषण ‘सुन्दरी’ अशुद्ध है। इसका शुद्ध रुप ‘सुन्दर लड़की’ होगा। विशेषण– वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं विशेषण कहलाते हैं। विशेष्य– विशेषण शब्द जिसकी विशेषता बताता है, वह ‘विशेष्य’ कहलाता है।