Explanations:
नवपाषाण या नियोलिथिक शब्द का प्रयोग सबसे पहले जॉन लुब्बाक ने 1865 में प्रकाशित पुस्तक प्रीहिस्टोरिक टाइम्स में किया था। विश्व के सन्दर्भ में नवपाषाण युग 9 हजार ई. पू. से प्रारम्भ होता है लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 7 हजार ई. पू. में हुई। सर्वप्रथम 1860 ई० में ‘ले मेसुरिये’ (Le-Mesurier) ने इस काल का प्रथम प्रस्तर उपकरण उत्तर प्रदेश की टोंस नदी घाटी से प्राप्त किया।’