Explanations:
सत्र 2020 की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर, 2020 के मध्य न्यूयार्क में सम्पन्न हुआ। इस ग्रैंड स्लैम में महिला एकल में नाओमी ओसाका ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर जीत लिया। जबकि पुरुष एकल के विजेता डोमिनिक थिएम रहे। वर्ष 2022 का महिला एकल यू.एस.ओपेन का खिताब इगा स्वातेक ने जीता।