Explanations:
विराटेश्वर मंदिर या भगवान शिव का विराट मंदिर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर में स्थित है। इस मंदिर के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारक संख्या एन-एमपी-255 है। इस मंदिर का निर्माण कलचुरी शासक महाराजा युवराज देव द्वितीय ने 950 CE और 1050 CE के मध्य करवाया था। यह गोलकाकी मठ के आचार्य के लिये एक उपहार के रूप में बनाया गया था।