Correct Answer:
Option A - वर्ष 1944 में भारत के प्रमुख उद्योगपतियों ने मिलकर बांबे प्लान तैयार किया था। जिसके जरिए अगले 15 साल में भारत को विकास के पथ पर लाना था। इस प्लान को जे.आर.डी.टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, टेक्नोक्रेट सर आरदेशीर दलाल, डीएसएम के लाला श्रीराम, आर बी आई के डायरेक्टर कस्तूर-भाई लालभाई, डी श्रॉफ, जॉन मथाइ, पुरुषोतम दास ठाकुरदास को मिलकर बनाया था। जबकि धीरू भाई अम्बानी इसके भाग नहीं थे।
A. वर्ष 1944 में भारत के प्रमुख उद्योगपतियों ने मिलकर बांबे प्लान तैयार किया था। जिसके जरिए अगले 15 साल में भारत को विकास के पथ पर लाना था। इस प्लान को जे.आर.डी.टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, टेक्नोक्रेट सर आरदेशीर दलाल, डीएसएम के लाला श्रीराम, आर बी आई के डायरेक्टर कस्तूर-भाई लालभाई, डी श्रॉफ, जॉन मथाइ, पुरुषोतम दास ठाकुरदास को मिलकर बनाया था। जबकि धीरू भाई अम्बानी इसके भाग नहीं थे।