Explanations:
दृष्टि बाधित बालक ऐसे बालक होते है जो ठीक प्रकार से देखने मेंं समर्थ नहीं होते हैं। कुछ बालक मोटे छाप की पुस्तक पढ़ सकते है तथा वह सामान्य वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। लेकिन गंभीर रूप से दृष्टि बाधित बालक जो वस्तुओं को देखने में असमर्थ होते हैं। वह दृश्य विधियों द्वारा शिक्षित नहीं किए जा सकते हैं। उनके देखने की क्षमता ‘‘स्नेलन चार्ट’’ की सहायता से मापी जाती है। अत: दृष्टि बाधित की श्रेणी में हम खराब दृष्टि वाले बालक तथा ऐसे बच्चे जो प्रकाश तो देख सकते है लेकिन आकार नहीं देख सकते उन बालकों को भी इसमें वर्गीकृत कर सकते हैं।