search
Q: Who among the following can be classified under the category of visually impaired ? निम्नलिखित में से किसे दृष्टिबाधित की श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है? I. Children with poor vision. I. खराब दृष्टि वाले बच्चे। II. Children who can see light but no shapes. II. ऐसे बच्चे जो प्रकाश तो देख सकते हैं लेकिन आकार नहीं देख सकते।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only II/केवल II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option C - दृष्टि बाधित बालक ऐसे बालक होते है जो ठीक प्रकार से देखने मेंं समर्थ नहीं होते हैं। कुछ बालक मोटे छाप की पुस्तक पढ़ सकते है तथा वह सामान्य वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। लेकिन गंभीर रूप से दृष्टि बाधित बालक जो वस्तुओं को देखने में असमर्थ होते हैं। वह दृश्य विधियों द्वारा शिक्षित नहीं किए जा सकते हैं। उनके देखने की क्षमता ‘‘स्नेलन चार्ट’’ की सहायता से मापी जाती है। अत: दृष्टि बाधित की श्रेणी में हम खराब दृष्टि वाले बालक तथा ऐसे बच्चे जो प्रकाश तो देख सकते है लेकिन आकार नहीं देख सकते उन बालकों को भी इसमें वर्गीकृत कर सकते हैं।
C. दृष्टि बाधित बालक ऐसे बालक होते है जो ठीक प्रकार से देखने मेंं समर्थ नहीं होते हैं। कुछ बालक मोटे छाप की पुस्तक पढ़ सकते है तथा वह सामान्य वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। लेकिन गंभीर रूप से दृष्टि बाधित बालक जो वस्तुओं को देखने में असमर्थ होते हैं। वह दृश्य विधियों द्वारा शिक्षित नहीं किए जा सकते हैं। उनके देखने की क्षमता ‘‘स्नेलन चार्ट’’ की सहायता से मापी जाती है। अत: दृष्टि बाधित की श्रेणी में हम खराब दृष्टि वाले बालक तथा ऐसे बच्चे जो प्रकाश तो देख सकते है लेकिन आकार नहीं देख सकते उन बालकों को भी इसमें वर्गीकृत कर सकते हैं।

Explanations:

दृष्टि बाधित बालक ऐसे बालक होते है जो ठीक प्रकार से देखने मेंं समर्थ नहीं होते हैं। कुछ बालक मोटे छाप की पुस्तक पढ़ सकते है तथा वह सामान्य वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। लेकिन गंभीर रूप से दृष्टि बाधित बालक जो वस्तुओं को देखने में असमर्थ होते हैं। वह दृश्य विधियों द्वारा शिक्षित नहीं किए जा सकते हैं। उनके देखने की क्षमता ‘‘स्नेलन चार्ट’’ की सहायता से मापी जाती है। अत: दृष्टि बाधित की श्रेणी में हम खराब दृष्टि वाले बालक तथा ऐसे बच्चे जो प्रकाश तो देख सकते है लेकिन आकार नहीं देख सकते उन बालकों को भी इसमें वर्गीकृत कर सकते हैं।