search
Q: While preparing a bank reconciliation statement which of the following must be added to the favourable balance as per the cash book to arrive at the balance as per the passbook? समाधान विवरण तैयार करते समय पासबुक के अनुसार शेष राशि पर पहुँचने के लिए रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष में निम्नलिखित में से क्या जोड़ा जाना चाहिए
  • A. Direct payment by customers into the bank ग्राहकों द्वारा बैंक में सीधे भुगतान
  • B. Bank charges/बैंक शुल्क
  • C. Insurance premium paid by the bank बैंक द्वारा बीमा प्रीमियम भुगतान
  • D. Dishonoured cheques/अनादरित चेक
Correct Answer: Option A - यदि बैंक समाधान विवरण की शुरुआत रोकड़बही के अनुकूल शेष से करनी हो तथा उससे बैंक पास बुक का शेष ज्ञात करना हो तो विकल्पों में से विकल्प (a) अर्थात रोकड शेष में बैंक में ग्राहकों द्वारा सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाता है। इस दशा में रोकड़ बही में कोई प्रविष्टी नहीं की जाती है जिसके कारण रोकड़ बही का शेष कम होता है। यदि रोकड़ बही में बैंक में सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाए तो दोनों का मिलान हो जाएगा।
A. यदि बैंक समाधान विवरण की शुरुआत रोकड़बही के अनुकूल शेष से करनी हो तथा उससे बैंक पास बुक का शेष ज्ञात करना हो तो विकल्पों में से विकल्प (a) अर्थात रोकड शेष में बैंक में ग्राहकों द्वारा सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाता है। इस दशा में रोकड़ बही में कोई प्रविष्टी नहीं की जाती है जिसके कारण रोकड़ बही का शेष कम होता है। यदि रोकड़ बही में बैंक में सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाए तो दोनों का मिलान हो जाएगा।

Explanations:

यदि बैंक समाधान विवरण की शुरुआत रोकड़बही के अनुकूल शेष से करनी हो तथा उससे बैंक पास बुक का शेष ज्ञात करना हो तो विकल्पों में से विकल्प (a) अर्थात रोकड शेष में बैंक में ग्राहकों द्वारा सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाता है। इस दशा में रोकड़ बही में कोई प्रविष्टी नहीं की जाती है जिसके कारण रोकड़ बही का शेष कम होता है। यदि रोकड़ बही में बैंक में सीधे जमा की गई रकम को जोड़ दिया जाए तो दोनों का मिलान हो जाएगा।