Correct Answer:
Option C - चीनी मिट्टी को पोर्सिलेन के नाम से जाना जाता है। चीनी मिट्टी के–ओलीन (kaolin) में पिघला हुआ कांच मिलाकर तथा दो बार पकाकर बनाया जाता है। यह अम्ल सह, उच्च तापमान–सह व अप्रवेश्य होती है, किन्तु सीधे आघात लगने पर टूट जाती है। क्रांकरी जैसे कप प्लेट, नरम प्रकार के पोर्सिलेन पदार्थ होते है। बिजली तथा ऊष्मा के अवरोधक, स्विच, आधार फ्यूज तथा स्नान व शौचालय की फिटिंग इत्यादि पोर्सिलेन के अंतर्गत आते है।
C. चीनी मिट्टी को पोर्सिलेन के नाम से जाना जाता है। चीनी मिट्टी के–ओलीन (kaolin) में पिघला हुआ कांच मिलाकर तथा दो बार पकाकर बनाया जाता है। यह अम्ल सह, उच्च तापमान–सह व अप्रवेश्य होती है, किन्तु सीधे आघात लगने पर टूट जाती है। क्रांकरी जैसे कप प्लेट, नरम प्रकार के पोर्सिलेन पदार्थ होते है। बिजली तथा ऊष्मा के अवरोधक, स्विच, आधार फ्यूज तथा स्नान व शौचालय की फिटिंग इत्यादि पोर्सिलेन के अंतर्गत आते है।