Explanations:
बाहरी थ्रेड काटने के लिये प्रयुक्त औजार डाई (Die) है। यह एक रिंग के आकार की होती है इसके आन्तरिक सतह पर चूडि़याँ कटी होती है और क्लियरेंस भी होते है। इन छिद्रों से ही कटाई कोरे बनती है और छिद्र स्वयं धातु चिप्स के लिये स्थान बनाते है। इसे हाई कार्बन स्टील का बनाया जाता है।