Explanations:
पुरातात्विक महत्व व आस्था का केन्द्र रूपनाथधाम में प्राकृतिक रूप से पानी से भरे कुंड गुफा में विराजे भगवान भोलेनाथ आदि तथा इन सभी के बीच में सम्राट अशोक के शिलालेख, यह सब मौजूद हैं। कहा जाता है कि 232 ईसा पूर्व तक शक्तिशाली भारतीय मौर्य राजवंश के सम्राट अशोक कटनी जिले के बोहरी बंद के समीप स्थित रूपनाथ धाम में रूके थे। अत: अभीष्ट उत्तर (b) सही है।