Explanations:
बाल केशव ठाकरे (23 जनवरी 1926-17 नवम्बर-2012) भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रसिद्ध राजनेता थे। जिन्होंने शिवसेना के नाम से एक प्रमुख हिन्दू राष्ट्रवादी दल का निर्माण किया। उन्हें लोग प्यार से बाला साहेब ठाकरे भी कहते थे। वे मराठी में ‘सामना’ नामक अखबार निकाले थे। • ठाकरे ने अपने जीवन का सफर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरु किया था। पहले वे अंगे्रजी अखबारों के लिये कार्टून बनाते थे।