Explanations:
‘संप्रेषण’ भाषा का अति महत्वपूर्ण प्रकार्य है। कूट के रूप में संदेश/सूचना का समुचित प्रसारण ही संपे्रषण की सफलता है। संप्रेषण के अन्तर्गत भाषा के प्रसार में सहायता मिलती है। संप्रेषण के विभिन्न माध्यमों, जैसे- रेडियो, समाचार पत्र, पत्रिकाओं, इंटरनेट इत्यादि से भाषा की प्रसार क्षमता वर्द्धित की जा सकती है।