Explanations:
बेकिंग पाउडर का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO₃) है। बेकिंग पाउडर एक अम्ल और क्षार (बेकिंग सोडा) का मिश्रण है। यह आर्द्र मिश्रण में बुलबुले बनाता है। इसका उपयोग पेट की अम्लीयता को दूर करने और अग्निशामक यंत्रों में किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग खमीर (यीस्ट) के स्थान पर किया जा सकता है।